T20 World Cup 2022: India and eight team confirm their place in Super 12

T20 World Cup 2022 : भारत समेत इन आठ टीमों की सुपर 12 में जगह पक्की, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को खेलना पड़ेगा क्वालीफायर मैच

T20 World Cup 2022: India and eight team confirm their place in Super 12

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 8, 2021/2:57 pm IST

दुबई: T20 World Cup 2022 अगले साल यानी 2022 में एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। आस्ट्रेलियाई जमीं पर होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ‘सुपर 12’ मुकाबलों में शिरकत करने वाली आठों टीमों की घोषणा कर दी है। T20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता और उपविजेता टीम अगले साल T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेगी। इसके साथ ही छह नवंबर 2021 तक सर्वोच्च रैंक वाली छह टीमें भी आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी.

read more : राफेल डील में नया ‘खुलासा’, रिपोर्ट में दावा- कंपनी ने भारत के बिचौलिए को दिए 65 करोड़ रुपए घूस, CBI-ED को भी थी जानकारी 

T20 World Cup 2022 इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का नाम शामिल है। वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम को स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ 2022 T20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप स्टेज में रखा गया है। मतलब इन टीमों को ‘सुपर 12’ में पहुंचने के लिए ग्रुप स्टेज में पसीना बहाना पड़ेगा।

read more : जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, इस हफ्ते पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने के पहले देख लें सूची…

15 नवंबर है कट ऑफ की आखिरी तारीख

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 नवंबर 2021 कट ऑफ की आखिरी तारीख तय की थी। 15 नवंबर को आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में आठवें नंबर पर रहने वाली टीमों को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप 2022 में सीधे मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला। जबकि बाकी टीमों को क्वालीफिकेशन राउंड खेलने के बाद ही अंतिम 12 में जगह दी जाएगी। टी-20 विश्व कप 2021 में बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीती लेकिन उसे अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे एंट्री मिली है। इसकी वजह आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में वह आठवें स्थान पर है और 15 नवंबर तक वह उसी रैंक पर रहेगी। वहीं, इस मामले में श्रीलंका और वेस्टइंडीज को काफी नुकसान हुआ है। यह दोनों टीमें आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में 15 नवंबर तक नौंवें और दसवें स्थान पर रहेंगी।