t20 World Cup 2024: इंग्लैण्ड का तूफ़ान.. महज 19 गेंदों में ख़त्म किया मैच, लीग मुकाबले में ओमान को बुरी तरह रौंदा
दूसरी पारी में टारगेट का पीछ करने उतरी इंग्लैण्ड की टीम ने तूफानी खेल दिखाया और महज 3.1 ओवरों में ही लक्ष्य को पार कर लिया। इंग्लैण्ड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया।
england vs oman today match highlights t20 world cup 2024
किंग्स्टन: टी-20 विश्वकप के 23 वें लीग मुकाबले में इंग्लैण्ड ने कमजोर टीम ओमान को बुरी तरह रौंद दिया। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये इंग्लैण्ड के सामने 48 रनों का लक्ष्य रखा था। ओमान का सिर्फ एक बैटर ही दहाई का आंकड़ा छू पाया जबकि उनकी पूरी टीम 13.2 ओवर ही खेल पाई।
england vs oman today match highlights
दूसरी पारी में टारगेट का पीछ करने उतरी इंग्लैण्ड की टीम ने तूफानी खेल दिखाया और महज 3.1 ओवरों में ही लक्ष्य को पार कर लिया। इंग्लैण्ड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैण्ड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 8 गेंदों में 24 रन बनाये। वही इस जीत के साथ इंग्लैंड के वापसी की उम्मीद बढ़ गई हैं। अगर स्कॉटलैंड अपना बचा मैच हार जाता है और इंग्लैण्ड जीत जाता है तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगा।
England get it done in Antigua 🇦🇬#T20WorldCup | #ENGvOMA | 📝 https://t.co/hrhtHZS64T pic.twitter.com/Jz4FbkIIvE
— ICC (@ICC) June 13, 2024

Facebook



