T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा ने की टी20 में धमाकेदार वापसी, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान, वर्ल्ड कप 2026 में हिटमैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा ने की टी20 में धमाकेदार वापसी, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान, वर्ल्ड कप 2026 में हिटमैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
T20 World Cup 2026 Brand Ambassador/Image Source: IBC24
- रोहित शर्मा ने की टी20 में धमाकेदार वापसी
- ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त,
मुंबई: T20 World Cup 2026 Brand Ambassador: रोहित शर्मा ने 2026 पुरुष टी20 विश्व कप का ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद धैर्य और हिम्मत दिखाई जो खूबियां लंबे समय तक उनकी बल्लेबाजी और व्यक्तित्व दोनों को दिखाती रही हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप से संन्यास के कई महीनों बाद भारतीय क्रिकेट के इस 38 साल के दिग्गज ने मंगलवार को कहा कि उन्हें मैच का हिस्सा बनने की जगह घर पर बैठकर टीवी पर मैच देखने की आदत हो रही है।
हालांकि रोहित एकदिवसीय प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे और किसी सक्रिय क्रिकेटर के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिता का ब्रांड दूत घोषित होना सामान्य नहीं हैं और इससे वह बहुत सम्मानित महसूस रह रहे हैं। रोहित ने यहां टी20 विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के दौरान कहा, ‘‘मुझे किसी ने बताया कि खेलते समय किसी को भी दूत घोषित नहीं किया गया है इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशकिस्मती और सम्मान की बात है।’’ टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च तक होगा।
ICC Chairman @JayShah announces Indian superstar @ImRo45 as the @ICC Men’s @T20WorldCup 2026 Ambassador@BCCI @OfficialSLC pic.twitter.com/aFsKSHO5ii
— ICC (@ICC) November 26, 2025
रोहित ने 2024 में पिछले टी20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन भारत की कप्तानी की थी और वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम से घरेलू दर्शकों के सामने एक और खिताब की उम्मीद कर रहे हैं।रोहित ने कहा कि उम्मीद है कि हमने पिछले साल अलग लड़कों के साथ जो जादू दिखाया था उसे फिर से कर पाएंगे। आईसीसी प्रतियोगिता जीतना बहुत बड़ा काम है और अपने 18 साल के करियर में मैं हाल ही में दो जीतकर खुशकिस्मत रहा हूं। आखिरकार उन ट्रॉफी को जीतना अच्छा लग रहा है।’ दोनों प्रारूप से दूर जाना आसान नहीं रहा है लेकिन रोहित धीरे-धीरे अपने परिवार के साथ समय बिताकर, ट्रेनिंग करके और सामाजिक कार्यक्रमों में जाकर इसकी आदत डाल रहे हैं।
The ICC Men’s #T20WorldCup 2026 fixtures dropped in style at a dazzling, star-studded event in Mumbai 🌟
Check out the schedule ➡️ https://t.co/YmG4eLYztF pic.twitter.com/MriPhrWUL4
— ICC (@ICC) November 25, 2025
टी20 से संन्यास के बाद रोहित शर्मा की नई भूमिका (Rohit Sharma brand ambassador)
T20 World Cup 2026 Brand Ambassador: आईसीसी चेयरमैन जय शाह द्वारा ब्रांड दूत बनाए जाने के बाद रोहित ने कहा किअब तक इन (टी20) विश्व कप में खेलने के बाद दूसरी तरफ बैठकर देखना अलग होता है। मुझे घर पर बैठकर देखने की आदत हो रही है।’ रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने 32.01 के औसत तथा 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। रोहित ने हाल ही में विश्व कप जीतने के लिए भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी में रोहित ने कहा कि मुझे पता है कि उन्होंने इतने वर्षों में क्या झेला है। मैं ट्रॉफी नहीं जीत पाने की वजह से साल दर साल होने वाली मुश्किलों के एहसास को समझ सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि मैं वहां था। यही वह पल होता है जिसके लिए आप जीते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं और मुझे यकीन है कि विश्व कप शुरू होने से पहले बहुत मेहनत की गई होगी। मैं इंग्लैंड के मैच के बाद उनसे पूछ रहा था, कोच (अमोल मजूमदार), मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं और बहुत अच्छी तरह समझता हूं और मैं उनसे पूछ रहा था कि क्या वह शांत हैं और जवाब हैरान करने वाला नहीं था। वह बहुत जज्बे वाले हैं।’’
It’s my honour to announce that @ImRo45 is the tournament ambassador for the upcoming @T20WorldCup in India & Sri Lanka.
There can be no better representative for the event than the winning captain of the 2024 T20 World Cup, and a player who has been in all nine editions so far. pic.twitter.com/muWh3mUflj— Jay Shah (@JayShah) November 25, 2025
ICC ने वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया (Rohit Sharma 2026 T20 World Cup)
T20 World Cup 2026 Brand Ambassador: रोहित ने महिला टीम के पहले विश्व खिताब के बारे में कहा कि भले ही मैं वहां नहीं था लेकिन इंग्लैंड के मैच के बाद जो हुआ, मैं उसे महसूस कर सकता था। जब उन्होंने ट्रॉफी उठाई तो मैं उसे देखने के लिए वहां था, यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बहुत अच्छा एहसास था।’ रोहित ने पिछले साल अमेरिका में भारत की जीत के बाद सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया। इस खिताब से भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म हुआ था। टी20 विश्व कप के ग्रुप के बारे में रोहित ने कहा कि हमारे ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया हैं। आप कभी कोताही नहीं बरत सकते और पहली गेंद से ही अपने खेल के शीर्ष पर होना होगा।
A two-time @t20worldcup champion, a record-setter across T20 World Cups and now the tournament ambassador for ICC Men’s #T20WorldCup 2026 🤩
The one and only 𝑯𝑰𝑻𝑴𝑨𝑵 Rohit Sharma 😎 pic.twitter.com/iAoBJKoAC0
— ICC (@ICC) November 25, 2025
उन्होंने कहा कि ये सभी टीमें काफी प्रतिस्पर्धी हैं और हर टीम बहुत अच्छी तरह से तैयार होकर आती है। मैं इटली को भी वहां देखकर काफी हैरान हूं।’ रोहित ने कहा कि उम्मीद है कि यूरोप, अफ्रीका और यहां तक कि दक्षिण पूर्व एशिया से भी कई और टीमें देखने को मिलेंगी और आखिरकार हम यह देखेंगे क्योंकि खेल ने बड़ी छलांग लगाई है।

Facebook



