T20 World Cup: पाकिस्तान ने कर दिया भारत का काम आसान, न्यूजीलैंड की हार से होगा बड़ा फायदा!

T20 World Cup: पाकिस्तान ने कर दिया भारत का काम आसान, न्यूजीलैंड की हार से होगा बड़ा फायदा!

T20 World Cup: पाकिस्तान ने कर दिया भारत का काम आसान, न्यूजीलैंड की हार से होगा बड़ा फायदा!
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 27, 2021 7:18 pm IST

दुबई। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 10 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को भी हरा दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत का काम आसान किया है, अगर टीम इंडिया भी न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो वह सेमीफाइनल राउंड में पहुंचने की रेस में आगे हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: स्विस रे लगभग 920 करोड़ रुपये में पेटीएम इंश्योरटेक में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

भारत को टूर्नामेंट में बने रहने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच हर हाल में जीतना होगा, न्यूजीलैंड को हराते ही भारत का काम बेहद आसान हो जाएगा, फिर उसे अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ मैच खेलना है। कमजोर टीमों के खिलाफ अपने अगले बचे हुए 3 मुकाबले जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ग्रुप की हर टीम को 5 मुकाबले खेलने हैं, पाकिस्तान की टीम अपने पांचों मैच जीत सकती है, वहीं, भारत अपने 4 मैच जीत सकता है, भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  उपचुनाव का दंगल : 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कुल 26 लाख 48 हजार वोटर्स, बनाए गए 3944 मतदान केंद्र

अफगानिस्तान की टीम भले ही सेमीफाइनल का सफर तय न कर पाए लेकिन वो भारत, पाकिस्तान या न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम का गेम बिगाड़ सकती है, ऐसे में भारतीय टीम को हर हाल में सतर्क रहना होगा। भारत को छोटी टीमों से और ज्यादा सावधान रहना होगा, खासकर अफगानिस्तान से, अफगानिस्तान बड़ी-बड़ी टीमों को हरा सकती है, 2019 के वर्ल्ड कप में भी भारत अफगानिस्तान से हारते-हारते बचा था। भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है, अगर इस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का संकट भी आ सकता है।

ये भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com