टेबल टेनिस: भारत के लड़कों और लड़कियों ने दक्षिण एशियाई टीम खिताब का बचाव किया |

टेबल टेनिस: भारत के लड़कों और लड़कियों ने दक्षिण एशियाई टीम खिताब का बचाव किया

टेबल टेनिस: भारत के लड़कों और लड़कियों ने दक्षिण एशियाई टीम खिताब का बचाव किया

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 01:18 PM IST, Published Date : May 28, 2024/1:18 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारत की लड़कियों की अंडर-19 टीम ने कैंडी में मेजबान श्रीलंका को फाइनल में 3-0 से हराकर दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखा।

भारत ने इससे पहले नेपाल को सेमीफाइनल में 3-0 से हराया।

सोमवार को हुए फाइनल में भारत की सयाली वानी ने बिमांदी बंडारा को 11-6, 12-10, 11-8, प्रिथा वर्तिकर ने तमादी कविंदया को 7-11, 11-3, 11-7, 6-11, 11-8 जबकि तनीषा कोटेचा ने दिव्या धरानी को 11-8, 11-7, 11-7 से हराकर खिताब जीता।

अंडर-15 लड़कियों के फाइनल में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त दी जबकि अंडर-15 लड़कों के फाइनल में भी सार्थक आर्या ने श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच जीतकर भारत की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)