तलवार स्विस चैलेंज में 25वें स्थान पर

तलवार स्विस चैलेंज में 25वें स्थान पर

तलवार स्विस चैलेंज में 25वें स्थान पर
Modified Date: June 7, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: June 7, 2025 1:06 pm IST

ल्यूसर्न (स्विट्जरलैंड), सात जून (भाषा) भारत के सप्तक तलवार ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरे राउंड में दो अंडर 69 का स्कोर बनाया और वह यहां स्विस चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 25वें स्थान पर हैं।

तलवार ने अपने राउंड की शुरुआत फ्रंट नाइन से की लेकिन उनकी दोनों बर्डी बैक नाइन में आईं।

उन्होंने 14वें और 17वें होल में बर्डी बनाई। पहले दो राउंड के बाद उनका कुल स्कोर चार अंडर पार है।

 ⁠

स्पेन के सैंटियागो टारियो (65-68), इंग्लैंड के क्रिस पैस्ले (70-63), स्वीडन के टोबियास जोनसन (65-68) और अमेरिका के मैट ओशरीन (65-68) दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद नौ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर थे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में