तमिलनाडु ड्रैगन्स ने शूटआउट में रांची रॉयल्स को हराया

Ads

तमिलनाडु ड्रैगन्स ने शूटआउट में रांची रॉयल्स को हराया

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 10:11 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 10:11 PM IST

भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु ड्रैगन्स ने बुधवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में निर्धारित समय में 3-3 की बराबरी के बाद रोमांचक शूटआउट में रांची रॉयल्स को 4-2 से हरा दिया।

शूटआउट में जीत के साथ तमिलनाडु ड्रैगन्स ने बोनस अंक हासिल किया जबकि रांची रॉयल्स ने अंक तालिका में दूसरा स्थान सुनिश्चित कर लिया।

इसके साथ ही रांची रॉयल्स ने शुक्रवार को होने वाले क्वालिफायर एक में कलिंगा लांसर्स के खिलाफ मुकाबले के लिए जगह पक्की कर ली।

हैदराबाद तूफान्स ने भी प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है।

सूरमा हॉकी क्लब को अगर चौथा प्लेऑफ स्थान हासिल करना है तो उसे एचआईएल जीसी से आगे रहना होगा और बृहस्पतिवार को एसजी पाइपर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सात गोल के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

रांची रॉयल्स की ओर से टॉम बून ने दो गोल किए (9वां, 35वां मिनट) जबकि मंदीप सिंह ने पहले ही मिनट में टीम को बढ़त दिलाई।

तमिलनाडु ड्रैगन्स ने ब्लेक गोवर्स के दो गोल (24वां, 53वां मिनट) और कार्थी सेल्वम के 32वें मिनट में किए गए गोल के दम पर शानदार वापसी की।

शूटआउट के दौरान ड्रैगन्स की ओर से नाथन एफ्रॉम्स, ब्लेक गोवर्स, उत्तम सिंह और टॉम क्रेग ने गोल किए।

भाषा नमिता

नमिता