तमिलनाडु राज्य भर में पिकलबॉल के लिए समर्पित कोर्ट स्थापित करेगा: उदयनिधि स्टालिन
तमिलनाडु राज्य भर में पिकलबॉल के लिए समर्पित कोर्ट स्थापित करेगा: उदयनिधि स्टालिन
चेन्नई, 18 नवंबर (भाषा) उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु में पिकलबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार चेन्नई और पूरे राज्य में पिकलबॉल के लिए समर्पित कोर्ट स्थापित करने की प्रक्रिया में है।
उदयनिधि ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि तमिलनाडु नए युग के खेलों का समर्थन करने और युवा प्रतिभाओं के लिए अवसरों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘पिकलबॉल खेल विभिन्न आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के लोगों का स्वागत करता है। दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता इसकी सार्वभौमिक अपील को दर्शाती है। तमिलनाडु खेल विकास में एक जीवंत राज्य है और इसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। मुझे खुशी है कि यह पहल सबसे पहले चेन्नई में हो रही है।’’
उदयनिधि एक से सात दिसंबर 2025 तक दिल्ली में आयोजित होने वाली इंडियन पिकलबॉल लीग के पहले सत्र के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी को पेश करने के दौरान बोल रहे थे।
उदयनिधि स्टालिन, टाइम्स समूह के प्रबंध निदेशक विनीत जैन, समूह के सीईओ एन सुब्रमण्यन आदि की उपस्थिति में पांच फ्रेंचाइज़ी (टीम मालिकों) को पेश किया गया।
विनीत जैन ने कहा, ‘‘टाइम्स समूह और भारतीय पिकलबॉल संघ के बीच एक विजन के रूप में जो शुरू हुआ था वह अब एक आंदोलन बन गया है। एक ऐसा आंदोलन जो ऐसे उत्साही और दूरदर्शी भागीदारों को आकर्षित करता है जो इस खेल की शक्ति और क्षमता में हमारे विश्वास को साझा करते हैं।’’
पांच टीम को मुंबई स्मैशर्स, हैदराबाद रॉयल्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, चेन्नई सुपर वॉरियर्स, कैपिटल वॉरियर्स गुड़गांव नाम दिया गया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



