तन्वी, बोर्निल बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

तन्वी, बोर्निल बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

तन्वी, बोर्निल बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
Modified Date: October 21, 2023 / 05:46 pm IST
Published Date: October 21, 2023 5:46 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारत की तन्वी शर्मा और बोर्निल आकाश चांगमई ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए शनिवार को चीन के चेंगदू में बैडमिंटन एशिया अंडर 17 और अंडर 15 जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की।

  लड़कियों के अंडर 17 एकल वर्ग में तन्वी ने थाईलैंड की अन्यापत फिचितप्रीचासाक की मजबूत चुनौती को 21-19, 16-21, 21-11 से ध्वस्त किया।

लड़कों के अंडर 15 एकल के सेमीफाइनल में बोर्निल ने हमवतन जगशेर सिंह खंगुर्रा पर सीधे गेम में 21-16, 21-12 से जीत दर्ज की। बोर्निल अब खिताब के लिए चीन के फैन होंग जुआन से भिड़ेंगे तो वहीं जगशेर को कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा।

 ⁠

पिछले साल भारत की उन्नति हुड्डा को अंडर-17 वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में तन्वी के पास इस वर्ग में चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय लड़की बनने का मौका होगा। फाइनल में उनके सामने थाईलैंड की यातावीमिन केटक्लिएंग की चुनौती होगी।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में