एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले इंडिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर हुए टीम से बाहर
एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले इंडिया को लगा तगड़ा झटका! team India all-rounder Krunal Pandya out
नईदिल्ली। team India all-rounder Krunal Pandya एशिया कप 2022 शुरु होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। टीम के घातक और धाकड़ ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टीम से बाहर हो गए है। जानकारी के अनुसार वे 17 अगस्त को नॉटिंघमशर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो टीम से बाहर हो गए है। इसकी पुष्टि खुद काउंटी क्रिकेट क्लब वारविकशर ने की है।
team India all-rounder Krunal Pandya मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चाटिल के चलते बाहर हो गए है। लेकिन अब क्रुणाल पांड्या एशिया कप 2022 नहीं खेल पाएंगे। क्रुणाल पांड्या ने जुलाई में रॉयल लंदन कप के लिए वारविकशर के साथ करार किया था। वह हाल ही में मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ अगले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे। वारविकशर क्लब ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ’क्रुणाल पांड्या रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह आज शाम वापस भारत लौट जाएंगे।
आपको बता दें कि कृणाल ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद दुख जाहिर किया है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने जज्बात को इजहार किया है। तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ष्मैंने वारविकशर के साथ अपने समय का खूब लुत्फ उठाया। मैं चोटिल हो गयाए जिसकी वजह से अधिक योगदान नहीं दे सका। हालांकिए मैं शानदार लोगों के साथ बिताए वक्त का एक अच्छा अनुभव लेकर लौट रहा हूं। हर चीज के लिए शुक्रिया। बता दें कि कृणाल को काउंटी क्लब ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता के लिए जुलाई में अपनी टीम में शामिल किया था।
𝗞𝗿𝘂𝗻𝗮𝗹 𝗣𝗮𝗻𝗱𝘆𝗮 𝗿𝗲𝘁𝘂𝗿𝗻𝘀 𝗵𝗼𝗺𝗲 𝗱𝘂𝗲 𝘁𝗼 𝗶𝗻𝗷𝘂𝗿𝘆 😔
💬 “It’s frustrating to lose Krunal for the remainder of the tournament, but he leaves the Club with our very best wishes."
🐻#YouBears pic.twitter.com/rgiEWrP5k7
— Warwickshire CCC 🏏 (@WarwickshireCCC) August 22, 2022
Enjoyed my time with @WarwickshireCCC 😊 Gutted with the injury and couldn't contribute more but I take back with me a great experience with a great bunch of people. Thank you for everything 🙏 #YouBears 🐻 pic.twitter.com/lW9MapB0Ti
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) August 23, 2022

Facebook



