एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले इंडिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर हुए टीम से बाहर

एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले इंडिया को लगा तगड़ा झटका! team India all-rounder Krunal Pandya out

एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले इंडिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर हुए टीम से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 23, 2022 4:22 pm IST

नईदिल्ली। team India all-rounder Krunal Pandya एशिया कप 2022 शुरु होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। टीम के घातक और धाकड़ ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टीम से बाहर हो गए है। जानकारी के अनुसार वे 17 अगस्त को नॉटिंघमशर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो टीम से बाहर हो गए है। इसकी पुष्टि खुद काउंटी क्रिकेट क्लब वारविकशर ने की है।

Read More: पैसे की भूख और सेक्स पॉवर की चाहत! खतरे में इस सांप की प्रजाति, स्मगलिंग करते 5 आरोपी गिरफ्तार

team India all-rounder Krunal Pandya मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चाटिल के चलते बाहर हो गए है। लेकिन अब क्रुणाल पांड्या एशिया कप 2022 नहीं खेल पाएंगे। क्रुणाल पांड्या ने जुलाई में रॉयल लंदन कप के लिए वारविकशर के साथ करार किया था। वह हाल ही में मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ अगले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे। वारविकशर क्लब ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ’क्रुणाल पांड्या रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह आज शाम वापस भारत लौट जाएंगे।

 ⁠

Read More: Nations League football Match: इस खिलाड़ी ने “8 सेकंण्ड” में दिखाया दम, रियो के 1992 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी की 

आपको बता दें कि कृणाल ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद दुख जाहिर किया है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने जज्बात को इजहार किया है। तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ष्मैंने वारविकशर के साथ अपने समय का खूब लुत्फ उठाया। मैं चोटिल हो गयाए जिसकी वजह से अधिक योगदान नहीं दे सका। हालांकिए मैं शानदार लोगों के साथ बिताए वक्त का एक अच्छा अनुभव लेकर लौट रहा हूं। हर चीज के लिए शुक्रिया। बता दें कि कृणाल को काउंटी क्लब ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता के लिए जुलाई में अपनी टीम में शामिल किया था।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।