वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान,​ शिखर धवन की जगह इस नए खिलाड़ी को मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान,​ शिखर धवन की जगह इस नए खिलाड़ी को मौका

  •  
  • Publish Date - November 27, 2019 / 08:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेली जा रही टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है, चोटिल शिखर धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने इसे लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है, शिखर धवन के बायें घुटने में चोट लगी है, जिसके चलते वह कुछ दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।

यह भी पढ़ें —PHE के अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बंगले पर जमाया कब्जा, गृह विभाग का फर्जी आदेश दिखाकर रोकी बेदखली

शिखर धवन को चोट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने धवन की जांच की और उन्हें कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें — उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को कहा बड़ा भाई? बोले दिल्ली जाउंगा मिलने

33 साल के शिखर धवन को रन लेने के दौरान चोट लग गई थी। डाइव के दौरान उनके बल्‍ले के एक हिस्से से घुटने के ऊपर कट लग गया था, लेकिन वह खेलते रहे और पवेलियन लौटते समय उन्‍हें कट लगने का पता चला था। बाद में अस्‍पताल में उनको टांके लगवाने पड़े थे।

यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 14 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के दायें हाथ की रिंग ‌फिंगर की मंगलवार को सर्जरी कर दी गई। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था।

यह भी पढ़ें — राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी, 5 खिलाड़ियों पर 3 साल के लिए प्रतिबंध

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JDAKL4eHqaM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>