India Squad For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. मोहम्मद सिराज को ​नहीं किया शामिल, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान

India Squad For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया |

India Squad For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. मोहम्मद सिराज को ​नहीं किया शामिल, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान

India Squad For Champions Trophy 2025 | Source : ANI

Modified Date: January 18, 2025 / 06:24 pm IST
Published Date: January 18, 2025 6:20 pm IST

India Squad For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। यह घोषणा चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा की गई है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।

read more : Arvind Kejriwal Par Hamla : पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला.. काले झंडे दिखाकर फेंके गए पत्थर, AAP ने वीडियो शेयर कर BJP पर लगाए आरोप 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल होने वाले खिलाड़ी कुछ इस प्रकार हैं। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

 ⁠

 

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी

बता दें कि टीम इंडिया में पेस बॉलर मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुने जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के साथ सेलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान करेंगे।

इस बीच, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर निश्चित नहीं हैं, इसलिए हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आकर वह भूमिका निभाएँ…हमने केवल 3 सीमर लिए हैं क्योंकि हम इन ऑलराउंडरों को अपने साथ रखना चाहते थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मोहम्मद सिराज) हमारे साथ नहीं हैं…अर्शदीप ने बहुत ज़्यादा वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन वह हमेशा सफ़ेद गेंद से खेलते रहे हैं, इसलिए मैं यह नहीं कहूँगा कि उनके पास अनुभव नहीं है और मोहम्मद शमी सफ़ेद गेंद क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं। हर्षित ने भी अपनी क्षमता दिखाई है…यशस्वी जायसवाल को देखें, हमने उन्हें पिछले कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है, हालाँकि उन्होंने हाल के दिनों में कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन हम उनकी क्षमता जानते हैं…”

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “पिछले 6-7 सालों में ऐसा समय नहीं आया जब हम 45 दिनों तक घर पर बैठे रहे हों…हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और उस समय भारत भी काफी क्रिकेट खेलता है। जो खिलाड़ी कुछ खास प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और उनके पास समय है और घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे खेलेंगे…जब से मैंने 2019 में नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, आपके पास शायद ही कोई समय हो। जब आप साल भर इतना अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो आपको तरोताजा होने और आगामी सत्र के लिए अपने दिमाग को सही करने के लिए कुछ समय की भी आवश्यकता होती है…अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि अगर आपके पास समय है तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years