IND vs Sri Lanka Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत की एक और शानदार जीत.. टाई हुआ मुकाबला तो सुपर ओवर में दी श्रीलंका को पटखनी, देखें स्कोरकार्ड..

अभिषेक ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया जबकि सैमसन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेलकर भारत को पांच विकेट पर 202 रन तक पहुंचाया। यह इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर रहा।

IND vs Sri Lanka Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत की एक और शानदार जीत.. टाई हुआ मुकाबला तो सुपर ओवर में दी श्रीलंका को पटखनी, देखें स्कोरकार्ड..

IND vs PAK Asia Cup 2025 || Image- ESPN Cricket file

Modified Date: September 27, 2025 / 07:01 am IST
Published Date: September 27, 2025 6:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • अभिषेक ने लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया
  • निसांका का तूफानी शतक बेकार गया
  • अर्शदीप ने सुपर ओवर में किया कमाल

India vs Srilanka Asia Cup 2025: दुबई: सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के आक्रामक शतक ने भारतीय गेंदबाजों को एशिया कप में पहली बार दबाव में ला दिया लेकिन सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह के बेजोड़ प्रदर्शन से भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज की । शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा के टूर्नामेंट में तीसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाये । जवाब में निसांका के शतक की मदद से श्रीलंका ने जीत की ओर लगभग कदम रख दिया था । हर्षित राणा के आखिरी ओवर में उसे 12 रन और आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिये थे जिस पर दासुन शनाका दो ही रन ले पाये और मैच सुपर ओवर में चला गया।

भारत विरुद्ध श्रीलंका एशिया कप 2025

सुपर ओवर पूरी तरह से अर्शदीप के नाम रहा जिन्होंने पांच गेंद में दो रन देकर दो विकेट लिये । भारत को तीन रन का लक्ष्य मिला जो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया। फाइनल में रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट में ग्रुप चरण और सुपर 4 में भारत उसे हरा चुका है। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए कुसल मेंडिस को हार्दिक पंड्या ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद निसांका ( 58 गेंद में 107 रन ) और परेरा (32 गेंद में 58 रन ) ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया ।

हर्षित ने चार ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 46 रन दिये। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 32 रन दे डाले ।श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजों ने 12 ओवर से कम में 128 रन जोड़कर सूर्यकुमार की चिंता बढा दी। आखिर में वरूण चक्रवर्ती ने परेरा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । आगे बढकर खेलने के प्रयास में परेरा चूके और संजू सैमसन ने स्टम्पिंग में चूक नहीं की। इसके बाद चरित असलंका (पांच) और कामिंदु मेंडिस (तीन) भी जल्दी आउट हो गए । निसांका ने अर्शदीप के ओवर में अपना शतक 52 गेंद में पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाये।

 ⁠

India vs Srilanka Asia Cup 2025: इससे पहले अभिषेक ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया जबकि सैमसन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेलकर भारत को पांच विकेट पर 202 रन तक पहुंचाया। यह इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर रहा। इससे पहले भारत ने ओमान के खिलाफ और अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 188 रन बनाये थे।अभिषेक ने 31 गेंद में 61 रन बनाये जबकि पांचवें नंबर पर सैमसन ने 22 गेंद में 39 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 34 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये। पूरे टूर्नामेंट की तरह अभिषेक ने पावरप्ले में गेंदबाजों को खासी नसीहत दी और अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई। उन्होंने इस पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये जबकि शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए।

अभिषेक हालांकि तीसरी बार शतक से चूक गए और श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका की गेंद पर डीप मिडविकेट सीमा पर कैच दे बैठे। गिल चार रन बनाकर महीष तीक्षणा का शिकार हुए। कप्तान सूर्यकुमार (12) को वानिंदु हसरंगा ने पगबाधा आउट किया। नये बल्लेबाजी क्रम में अपनी लय तलाश रहे सैमसन टूर्नामेंट में पहली बार शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने तीन छक्के लगाये जिनमें हसरंगा को लगाया गया छक्का शानदार था। उन्होंने जगह बनाने के लिए अपने फ्रंटफुट को लेग स्टंप के बाहर रखा और साइट स्क्रीन पर तूफानी छक्का लगाया। अगले ओवर में उन्होंने दासुन शनाका को छक्का लगाया। उन्होंने तिलक के साथ 6.5 ओवर में 66 रन की साझेदारी की । अक्षर पटेल ने भारतीय पारी का अंत छक्के से किया।

यहां Click कर देखें स्कोरकार्ड

READ MORE: Asia Cup 2025..क्रिकेट से ज्यादा विवादों का टूर्नामेंट! मैदान के बाहर..भारतीय फैन vs पाकिस्तानी फैन! देखिए Report..

READ MORE: Asia Cup 2025: भारत-पाक झड़पों पर ICC की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकुमार को दी ये सजा, BCCI ने की ये अपील


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown