मोटापे की वजह से मिलता था ताना, अब टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने घटाया 17 किलो वजन, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
Sarfaraz Khan lost weight: मोटापे की वजह से मिलता था ताना, अब टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने घटाया 17 किलो वजन, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
Sarfaraz Khan lost weight | Photo Credit: Sarfaraz Khan Instagram
- सरफराज खान ने घटाया 17 किलो वजन
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रांसफॉर्मेशन
- फिटनेस की वजह से पहले टीम से बाहर
नई दिल्ली: Sarfaraz Khan lost weight टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज खाना में बड़ा बदलावा देखने को मिला है। सरफराज खान ने अपना 17 किलो वजन कम कर लिया है। दरअसल, सरफराज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली हैं। जिसे देखने के बाद पहचान पाना मुश्किल है।
Sarfaraz Khan lost weight दरअसल, खराब फिटनेस की वजह से सरफराज खान हमेशा चर्चाओं में रहते थे। अपने मोटापे की वजह से अक्सर उन्हें ट्रोल होना पड़ता था। जिसके बाद उन्होंने कुछ महीने पहले अपना वजन घटना शुरू कर दिया और अब वे एक दो किलो नहीं बल्कि पूरे 17 किलो वजन घटा चुके हैं। अब काफी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। उनका मोटापा बिल्कुल खत्म हो गया है।
इस फिटनेस के साथ अब सरफराज और भी ज्यादा घातक हो जाएंगे। उनके इस ट्रांसफॉरमेशन की हर जगह बात हो रही है। खान काफी समय से स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे थे और जिम में खूब पसीना बहा रहे थे। भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले गए थे। उस इंडिया ए टीम का हिस्सा सरफराज भी थे। उन्होंने एक मैच में 92 रन की शानदार पारी भी खेली थी।


Facebook



