IND vs SL 1st T20 Match : टीम इंडिया ने 43 रनों से जीता पहला टी20 मैच, सूर्यकुमार की बल्लेबाजी और रियान प्रयाग की गेंदबाजी का दिखा जलवा, यहां देखें Highlights
Team India won the first T20 match by 43 runs, Surya Kumar Yadav's batting and Ryan Prayag's bowling showed their prowess
IND vs SL 1st T20 Match : Team India won the first T20 match by defeating Sri Lanka by 43 runs
पल्लेकेले। IND vs SL 1st T20 Match : श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला गया। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी में तहलका मचा दिया। सूर्यकुमार यादव के धुंआधार अर्धशर्तक के कारण भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 214 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
IND vs SL 1st T20 Match : लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पहले 10 ओवर तक ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नई रणनीति के साथ बॉलिंग की और फिर लगातार श्रीलंका के विकेट गिरने लगे। टीम इंडिया के बॉलर्स की तब धुनाई हो रही थी तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग के हाथ में गेंद थमाई। रियान ने अपने शानदार प्रदर्शन का जलवा दिखाते हुए 5 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम इंडिया को 43 रनों से जीत दिलाने में अपना योगदान दिया।
सूर्यकुमार की धुंआधार पारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए थे। उन्होंने आते ही चौके-छक्के जड़ना शुरू कर दिए थे। सूर्या ने 223 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 58 रन ठोके। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। सूर्या ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। वहीं उन्होंने 2022 में अपने टी20आई करियर की फास्टेस्ट फिफ्टी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 गेंद में ठोकी थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

Facebook



