टीम इंडिया ने श्रीलंका को चटाई धूल, 4 विकेट ने जीता मैच, कुलदीप की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई

Team India won the second ODI against Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हालिल की।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 09:02 PM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 10:25 PM IST

Team India won the second ODI against Sri Lanka

Team India won the second ODI against Sri Lanka : नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हालिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 215 रन बनाकर आॅलआउट हो गई जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरूआती ओवरों में निराशाजनक प्रदर्शन किया। लेकिन केएल राहुल के अर्धशतक से टीम इंडिया ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

read more : राजधानी से पुणे जाने वाली की बम की सूचना, मचा हड़कंप, एयरपोर्ट पर चेकिंग जारी 

 

Team India won the second ODI against Sri Lanka : बता दूं कि श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत ने श्रीलंका को 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर कर दिया। नुवानिदू फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, भारत ने 216 रनों के लक्ष्य को 43.2 ओवर में हासिल किया। इस दौरान भारत ने 6 विकेट भी खो दिए, लेकिन केएल राहुल का नाबाद अर्धशतक असरदार रहा। हार्दिक पांड्या 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद 64 रन बनाए। केएल राहुल ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें