टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम, तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, कल खेलेंगे आखिरी मैच

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम, तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, कल खेलेंगे आखिरी मैच

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम, तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, कल खेलेंगे आखिरी मैच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 5, 2021 7:56 am IST

दुबई। T20 World Cup: वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वह शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। श्रीलंका की टी-20 वर्ल्ड कप में पांच मैचों में इस दूसरी जीत से वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल में पहुंचने की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। अब ग्रुप-वन से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं शामिल हैं, जबकि इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है।

ये भी पढ़ें: आज केदारनाथ यात्रा पर रहेंगे PM Modi, कर सकते हैं बड़े एलान, जानें कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

इस मौके पर ब्रावो ने कहा, ”मुझे लगता है कि संन्यास लेने का समय आ गया है। मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है। 18 साल तक वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं और इतने लंबे समय तक कैरिबियाई लोगों ने जो मुझे प्यार दिया, वह शानदार है।”

 ⁠

ये भी पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीपावली पर शहर की रोशनी का अवलोकन किया

बता दें कि ब्रावो उस वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए कुल 90 टी-20 मैच खेले हैं और 1245 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 विकेट भी चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में ब्रावो गेंद और बल्ले दोनों से ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। यहां ब्रावो ने अपने कोटे के चार ओवरों में 42 रन लुटा डाले और उन्हें इस दौरान मात्र पथुन निसंका का ही विकेट मिला। इसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो वेस्टइंडीज का यह दिग्गज खिलाड़ी 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गया। इस तरह दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com