तेजा , त्यागराजन ने हैदराबाद को उबारा लेकिन बंगाल को पहली पारी में मिली बढ़त

तेजा , त्यागराजन ने हैदराबाद को उबारा लेकिन बंगाल को पहली पारी में मिली बढ़त

तेजा , त्यागराजन ने हैदराबाद को उबारा लेकिन बंगाल को पहली पारी में मिली बढ़त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 25, 2022 7:37 pm IST

कटक, 25 फरवरी (भाषा) कप्तान रवि तेजा और पुछल्ले बल्लेबाज तनय त्यागराजन की जुझारू अर्धशतकीय पारियों से हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में शुक्रवार को यहां बंगाल के 242 रन के जवाब में मुश्किल परिस्थितियों से उबरते हुए अपनी पहली पारी में 205 रन बनाये।

पहली पारी में 37 रन की बढ़त लेने वाले बंगाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 16 रन पर एक विकेट गंवा दिये हैं। इससे टीम की कुल बढ़त 53 रन की हो गयी है।

बंगाल की पहली पारी में 71 रन देकर पांच विकेट लेने वाले त्यागराजन ने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंद में 52 रन बनाये जबकि कप्तान तेजा 196 रन गेंद में 81 रन पर नाबाद रहे।

 ⁠

तेजा ने भी बंगाल की पहली पारी में 48 रन देकर तीन विकेट लिये थे।

हैदराबाद की टीम एक समय सात विकेट पर 70 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन तेजा और त्यागराजन ने आठवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर बंगाल को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया।

तेजा ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े जबकि त्यागराजन ने इस दौरान सात चौके जड़े।

राजनीति में आने के बाद खेल में लौटे बंगाल के उप खेल मंत्री और काम चलाऊ स्पिनर मनोज तिवारी ने इस साझेदारी को तोड़ा।

बंगाल के मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 49 रन देकर चार विकेट लिये।

ग्रुप के एक अन्य मैच में चंडीगढ़ के 168 रन के जवाब में बड़ौदा ने सात विकेट पर 398 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में