नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) तेलुगू टाइटन्स ने अंतिम क्वार्टर में अपने संयम के बूते रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुजरात जायंट्स को 30-25 से हरा दिया।
दोनों टीमें अधिकांश समय बराबरी पर रहीं जिसमें तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए विजय मलिक ने आठ अंक और भरत हुड्डा ने सात अंक बनाए।
शुरुआती चरणों में टाइटन्स और जायंट्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
लेकिन टाइटन्स ने अंत में संयम और हरफनमौला प्रदर्शन से जीत दर्ज की।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द