तेंदुलकर ने टी20 विश्व कप विजेता भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम से मुलाकात की
तेंदुलकर ने टी20 विश्व कप विजेता भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम से मुलाकात की
मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से मुलाकात की और चुनौतियों से पार पाने तथा देश का नाम रोशन करने के उनके जज्बे की तारीफ की।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के बीच यह मुलाकात मंगलवार को यहां एमआईजी क्रिकेट क्लब में हुई।
आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘दिग्गज खिलाड़ी (तेंदुलकर) ने टीम को याद दिलाया कि सफलता अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाती है। उन्होंने कहा कि उम्मीदें बढ़ेंगी और उन्हें पूरा करने के लिए और भी कड़ी मेहनत और बेहतर एकाग्रता की जरूरत होगी।’’
बयान के अनुसार, ‘‘इस बात पर जोर देते हुए कि विश्व कप जीत कोई आखिरी पड़ाव नहीं है उन्होंने इसे एक लंबी यात्रा की शुरुआत बताया जो अब अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’’
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने कहा, ‘‘हमने हमेशा जुनून और विश्वास के साथ खेला है लेकिन उनके प्रोत्साहन के शब्दों ने हमारा दिल गहराई तक छुआ है।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



