Dhaka Protests: इस देश में फिर बढ़ा तनाव, भारतीय हाई कमीशन के बाहर सड़क पर उतरे कट्टरपंथी, जानें किस बात को लेकर मचाया बवाल

Dhaka Protests: इस देश में फिर बढ़ा तनाव, भारतीय हाई कमीशन के बाहर सड़क पर उतरे कट्टरपंथी, जानें किस बात को लेकर मचाया बवाल

Dhaka Protests: इस देश में फिर बढ़ा तनाव, भारतीय हाई कमीशन के बाहर सड़क पर उतरे कट्टरपंथी, जानें किस बात को लेकर मचाया बवाल

Dhaka Protests

Modified Date: December 17, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: December 17, 2025 6:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ढाका में भारतीय उच्चायोग के बाहर कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन
  • ढाका में भारतीय उच्चायोग के बाहर कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन
  • भारत ने बांग्लादेश उच्चायुक्त को तलब कर सुरक्षा निर्देश दिए

नई दिल्ली: Dhaka Protests बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग के पास कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह प्रदर्शन जुलाई विद्रोह से जुड़े कुछ युवा कट्टरपंथियों की अगुवाई में किया जा रहा है। जिसका नाम ओइके जुलाई है। ये सभी प्रदर्शनकारी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दिल्ली से वापस बांग्लादेश लाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय हाई कमीशन के बाहर मार्च किया और बैरिकेड्स पर हमला किया।

Dhaka Protests प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने उच्चायोग के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दी है। साथ ही ढाका स्थित भारतीय वीजा केंद्र को बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी वीजा केंद्र ने अपने वेबसाई के माध्यम से दी है।

हिंसक प्रदर्शन की संभावनाओं को देखते भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और कुछ चरमपंथी तत्वों द्वारा ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की साजिश के ऐलान को लेकर अपनी कड़ी चिंता जतायी। साथ ही बांग्लादेश के राजदूत को ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा से जुड़े कुछ निर्देश दिए थे।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।