UP Cabinet Expansion: राज्य में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगा​हट तेज, बन सकता है तीसरा डिप्टी सीएम, दूसरे दल के बागी नेताओं को मंत्री बनाने की तैयारी

UP Cabinet Expansion : एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योगी कैबिनेट जल्द विस्तार किया जा सकता है। इस दौरान 6 नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। फिलहाल योगी आदित्यनाथ की सरकार में 54 मंत्री हैं, जबकि 60 मंत्री तक बन सकते हैं।

UP Cabinet Expansion: राज्य में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगा​हट तेज, बन सकता है तीसरा डिप्टी सीएम, दूसरे दल के बागी नेताओं को मंत्री बनाने की तैयारी

UP Cabinet Expansion, image source: ANI

Modified Date: December 17, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: December 17, 2025 7:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फेरबदल में कुछ वर्तमान मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
  • यूपी को जल्द मिल सकता है एक नया उपमुख्यमंत्री
  • सपा के बागी नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना

लखनऊ: UP Cabinet Expansion, यूपी में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल चुका है। इसके बाद अब कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी को जल्द ही एक नया उपमुख्यमंत्री मिल सकता है। इस पद के लिए पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योगी कैबिनेट जल्द विस्तार किया जा सकता है। इस दौरान 6 नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। फिलहाल योगी आदित्यनाथ की सरकार में 54 मंत्री हैं, जबकि 60 मंत्री तक बन सकते हैं।

इस फेरबदल में कुछ वर्तमान मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से बगावत कर चुके नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है। ऐसे दो से तीन नेताओं को शामिल किए जाने की चर्चा है।

 ⁠

सपा के बागी नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना

UP Cabinet Expansion, समाजवादी पार्टी के बागी नेताओं में पूजा पाल, मनोज पांडेय और महेंद्र सिंह के नाम चर्चा में हैं। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार में केवल बीजेपी ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और अपना दल के नेताओं को भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है।

सूत्रों की माने तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और नोएडा से विधायक पंकज सिंह को भी मंत्री बनाए जाने पर विचार चल रहा है। इसके अलावा वर्तमान यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना जताई जा रही है।

भूपेंद्र चौधरी फिर बनेंगे मंत्री?

एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “BJP के पूर्व अध्यक्ष को कैबिनेट में शामिल करना तय है, क्योंकि ऐसा करना पश्चिमी UP में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जाट समुदाय को भरोसा दिलाने के लिए राजनीतिक रूप से फायदेमंद है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां चुनावी समीकरण बदलते रहते हैं।” अगस्त 2022 में पार्टी संगठन में अध्यक्ष बनने से पहले, भूपेंद्र चौधरी सरकार में पंचायती राज मंत्री थे।

तीसरे डिप्टी CM की नियुक्ति पर विचार

प्रदेश में सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए योगी सरकार में एक अनुसूचित जाति नेता को महत्वपूर्ण पद पर लाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। सरकार में फिलहाल CM के बाद दो सबसे महत्वपूर्ण पद डिप्टी CM के एक पद पर OBC से केशव प्रसाद मौर्य और एक पद पर ब्राह्मण समुदाय के बृजेश पाठक हैं। ऐसी अटकलें हैं कि तीसरे डिप्टी CM की नियुक्ति की जा सकती है, जो इस बार SC समुदाय से होंगे।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com