टेनिस प्रीमियर लीग नीलामी में बालाजी और बोलिपल्ली को 12-12 लाख रू में खरीदा

टेनिस प्रीमियर लीग नीलामी में बालाजी और बोलिपल्ली को 12-12 लाख रू में खरीदा

टेनिस प्रीमियर लीग नीलामी में बालाजी और बोलिपल्ली को 12-12 लाख रू में खरीदा
Modified Date: October 9, 2025 / 09:58 pm IST
Published Date: October 9, 2025 9:58 pm IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलिपल्ली को बृहस्पतिवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) की नीलामी में क्रमशः गुड़गांव ग्रैंड स्लैमर्स और चेन्नई स्मैशर्स ने 12-12 लाख रुपये की सबसे ज्यादा बोली में खरीदा।

टीपीएल का सातवां चरण नौ से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। रोहन बोपन्ना की अगुवाई वाली एसजी पाइपर्स बेंगलुरु ने स्टार महिला खिलाड़ी श्रीवल्ली भामिदिपति को टीम में शामिल किया है जो हाल में भारत के लिए बिली जीन किंग कप एशिया-ओशिनिया ग्रुप एक जीतकर शीर्ष फॉर्म में हैं।

एसजी पाइपर्स टीम के मालिक एस गुप्ता स्पोर्ट्स के सीईओ महेश भूपति ने कहा, ‘‘हम इस सत्र में रोहन बोपन्ना, श्रीवल्ली भामिदिपति और रामकुमार रामनाथन के साथ बनाई गई टीम से खुश हैं।’’

 ⁠

बेंगलुरु ने भामिदिपति को 8.60 लाख रुपये में खरीदा तो वहीं 30 वर्षीय रामकुमार रामनाथन को 7.20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

आर्थर रिंडरकनेच की अगुवाई वाली गत विजेता हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने फ्रांस की कैरोल मोनेट को 10.60 लाख रुपये में और विष्णु वर्धन को छह लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

‘मार्की’ खिलाड़ी टॉमस मार्टिन एचेवेरी की अगुवाई वाली जीएस दिल्ली एसेस ने बेल्जियम की सोफिया कोस्टौलास को 11 लाख रुपये और युगल विशेषज्ञ जीवन नेदुनचेजियान को छह लाख रुपये में शामिल किया।

बालाजी को सबसे ज्यादा बोली में शामिल करने के अलावा गुड़गांव ग्रैंड स्लैमर्स ने अनुभवी एकल खिलाड़ी नूरिया पारिजास डियाज को छह लाख रुपये में खरीदा।

डालिबोर स्वर्सिना को अपना मार्की खिलाड़ी बनाकर चेन्नई स्मैशर्स ने इरिना बारा को छह लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

बोस्निया के दामिर जुम्हुर की कप्तानी वाली यश मुंबई ईगल्स ने मरियम बोल्कवाद्ज़े और निकी पूनाचा को छह छह लाख रुपये में खरीदा।

एलेक्जेंडर मुलर गुजरात पैंथर्स के मार्की खिलाड़ी होंगे। फ्रेंचाइजी एल्डो ने नूरिया ब्रांकासियो को 10 लाख रुपये और अनिरुद्ध चंद्रशेखर को सात लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

राजस्थान रेंजर्स ने लुसियानो डार्डेरी के साथ अनास्तासिया गैसानोवा को छह लाख रुपये के बेस प्राइस और दक्षिणेश्वर सुरेश को 7.50 लाख रुपये में खरीदा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में