देश के शीर्ष सर्फिंग खिलाड़ी 31 मई से इंडियन ओपन में प्रतिस्पर्धा करेंगे

देश के शीर्ष सर्फिंग खिलाड़ी 31 मई से इंडियन ओपन में प्रतिस्पर्धा करेंगे

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 05:42 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 05:42 PM IST

   मंगलुरु, 25 मई (भाषा) रमेश बुद्धिलाल और हरीश एम जैसे देश के शीर्ष सर्फिंग खिलाड़ी 31 मई से दो जून तक यहां इंडियन ओपन के पांचवें सत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारतीय सर्फिंग महासंघ ने शनिवार को यह घोषणा की।

  इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन यहां के ससिहिथलू समुद्र तट पर किया जाएगा।

सर्फिंग महासंघ के उपाध्यक्ष राममोहन परांजपे ने प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमें पांचवें सर्फिंग इंडियन ओपन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। हम प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और भारत में सर्फिंग के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘

रमेश और हरीश के अलावा, किशोर कुमार, श्रीकांत डी, मणिकंदन डी, कमली मूर्ति, सृष्टि सेल्वम और संध्या अरुण जैसे सर्फिंग के अन्य शीर्ष नाम टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

इस दौरान पुरुष एवं महिला ओपन के साथ ग्रोम्स तथा अंडर-16 वर्ग में लड़कों एवं लड़कियों की प्रतियोगिताएं होंगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता