शुभंकर ने आखिरी दौर में 66 का शानदार कार्ड खेला, संयुक्त 30वें स्थान पर रहे

शुभंकर ने आखिरी दौर में 66 का शानदार कार्ड खेला, संयुक्त 30वें स्थान पर रहे

शुभंकर ने आखिरी दौर में 66 का शानदार कार्ड खेला, संयुक्त 30वें स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: March 26, 2021 3:46 pm IST

नैरोबी, 26 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में शुक्रवार को छह बर्डी के साथ पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया।

शर्मा ने छह बर्डी के साथ एक बोगी भी की। वह संयुक्त रूप से 30वें स्थान पर रहे। उन्होंने शुरुआती तीन दौर में 69-69-69 का कार्ड खेला था।

दूसरे और तीसरे दौर में 67 और 66 का कार्ड खेलने वाले गगनजीत भुल्लर आखिरी दौर पर अपनी लय बनाये रखने में सफल नहीं रहे और आखिरी दौर में 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें से संयुक्त 42वें पायदान पर खिसक गये।

 ⁠

इससे पहले एसएसपी चौरसिया 75-66 के स्कोर से कट चूक गये थे।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में