गोवा और नॉर्थईस्ट के बीच मैच ड्रा रहा

गोवा और नॉर्थईस्ट के बीच मैच ड्रा रहा

गोवा और नॉर्थईस्ट के बीच मैच ड्रा रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: January 14, 2022 10:13 pm IST

बामबोलिम, 14 जनवरी (भाषा) हर्नान संताना के फ्री किक पर किये गये शानदार गोल के बावजूद नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में एफसी गोवा से मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा।

संताना ने खेल के दूसरे मिनट में ही फ्री किक पर बेहतरीन गोल किया लेकिन ऐरान काबरेरा ने 39वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया।

दूसरे हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ जिसका मतलब है कि गोवा 11 मैचों में 13 अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया। नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के 11 मैचों में नौ अंक हैं और वह 10वें स्थान पर है।

 ⁠

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में