मालदा और मुर्शिदाबाद के बीच मुकाबले के साथ बुधवार को शुरू होगी दूसरी बंगाल प्रो टी20 लीग |

मालदा और मुर्शिदाबाद के बीच मुकाबले के साथ बुधवार को शुरू होगी दूसरी बंगाल प्रो टी20 लीग

मालदा और मुर्शिदाबाद के बीच मुकाबले के साथ बुधवार को शुरू होगी दूसरी बंगाल प्रो टी20 लीग

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 09:45 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 9:45 pm IST

कोलकाता, 10 जून (भाषा) मौजूदा संयुक्त चैंपियन सोबिस्को स्मैशर्स मालदा और मुर्शिदाबाद किंग्स बुधवार को यहां ईडन गार्डन्स में बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सत्र के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

स्मैशर्स की टीम को भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और रितिक चटर्जी की मौजूदगी से मजबूती मिलेगी जबकि किंग्स को सुदीप कुमार घरामी और युवा अंकित चटर्जी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी।

महिलाओं की प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को जेयू, द्वितीय परिसर, सॉल्ट लेक में शुरू होगी जिसमें सुबह मुर्शिदाबाद क्वीन्स का मुकाबला हार्बर डाइमंड्स से होगा।

इसके बाद दोपहर में गत चैंपियन लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स का मुकाबला सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से होगा।

पुरुषों का लीग चरण 24 जून तक चलेगा। दोनों सेमीफाइनल 26 जून को और फाइनल 28 जून को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल ईडन गार्डन्स में होंगे।

डीआरएस को दोनों प्रतियोगिताओं में लागू किया जाएगा।

महिलाओं के लीग मैच 25 जून तक चलेंगे। सेमीफाइनल 27 जून को सॉल्ट लेक में और फाइनल 28 जून को ईडन गार्डन्स में होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)