Australian captain Pat Cummins returned home after leaving Test series

Ind Vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, सीरीज छोड़ घर लौटे कप्तान, इस दिग्गज को मिल सकती है कमान

captain Pat Cummins leave Test series : भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर है।

Edited By :   Modified Date:  February 20, 2023 / 12:01 PM IST, Published Date : February 20, 2023/12:01 pm IST

नई दिल्ली : captain Pat Cummins leave Test series : भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर है। कप्तान पैट कमिंस को दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ रहा है। कमिंस के परिवार में किसी की तबीयत खराब है, ऐसे में उन्हें तुरंत घर जाना पड़ा। हालांकि, माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : शिक्षामित्रों का इंतजार हुआ खत्म, प्रदेश सरकार ने होली से पहले दिया बड़ा तोहफा, रिटायरमेंट की उम्र को लेकर किया ये ऐलान  

स्टीव स्मिथ कको मिल सकती है टीम की कमान

captain Pat Cummins leave Test series :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है, ऐसे में दूसरे-तीसरे टेस्ट के बीच एक लंबा ब्रेक है। यही कारण है कि पैट कमिंस के वापस लौटने की उम्मीद भी बरकरार है। जानकारी के मुताबिक, अगर पैट कमिंस इंदौर टेस्ट तक नहीं लौटते हैं तो स्टीव स्मिथ तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक भारत दौरा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। नागपुर टेस्ट में टीम को पारी और 132 रनों की हार झेलनी पड़ी, साथ ही दिल्ली टेस्ट में भी 6 विकेट से हार मिली। भारत ने दोनों ही टेस्ट मैच 3-3 दिनों के भीतर जीत लिए। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया का मीडिया, पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स अपनी ही टीम पर बिफरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्देशक, बेंगलुरु में ली अंतिम सांस, फिल्मी जगत में दौड़ी शोक की लहर 

ऑस्ट्रेलिया टीम

captain Pat Cummins leave Test series :  पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें