महान किक्रेटर शेन वॉर्न के निधन पर शोक में डूबा खेल जगत, अपने संदेश में किसने क्या कहा? यहां पढ़ें
आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन पर समूचा क्रिकेट जगह गमगीन है और दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी है । The world of sports mourns the death of Warne
Shane Warne Passes Away
नयी दिल्ली, 4 मार्च ( भाषा ) Shane Warne Passes Away आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन पर समूचा क्रिकेट जगह गमगीन है और दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी है ।
read more: Varanasi : Kashi Vishwanath Mandir पहुंचे PM Modi | बाबा विश्वनाथ की पूजा कर रहे PM | देखिए
वी वी एस लक्ष्मण : बिल्कुल अविश्वसनीय । मेरे पास शब्द नहीं है । लीजैंड और महानतम खिलाड़ियों में से एक । इतनी जल्दी चले गए । उनके परिवार और दोस्तों को संवेदना ।
गौतम गंभीर : कुदरती प्रतिभा केसाथ उनके जैसे तेवर बिरलों में ही होते हैं । शेन वॉर्न ने गेंदबाजी को जादू जैसा बना दिया । आरआईपी ।
हरभजन सिंह : विश्वास नहीं होता कि शेन वॉर्न नहीं रहे । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे हीरो । इस पर विश्वास करने का मन नहीं करता । पूरी तरह से टूट चुका हूं ।
read more: WhatsApp यूजर्स भूल कर ना करें ये गलती, वरना लीक हो जाएगी आपकी चैट्स
वीरेंद्र सहवाग : स्पिन को ‘कूल ’ बनाने वाले दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न नहीं रहे । जीवन बहुत नाजुक है लेकिन इस पर भरोसा करना मुश्किल है । उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें ।
इरफान पठान : शेन वॉर्न दर्शकों के पसंदीदा थे । स्पिन के जादूगर । आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजैंड । आईपीएल जीतने वाले पहले कप्तान । उनकी कमी खलेगी ।
शोएब अख्तर : इस कमी से उबरने में काफी समय लगेगा । महान शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे ।
read more: स्मार्ट पावर, अडाणी सोलर ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को देंगे बढ़ावा
बाबर आजम : इस पर विश्वास करना मुश्किल है । क्रिकेट जगत के लिये अपूरणीय क्षति । अपनी जादुई लेग स्पिन से उन्होंने पीढियों को प्रेरित किया । आपकी कमी हमेशा खलेगी शेन वॉर्न । उनके परिवार,दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें ।
शिल्पा शेट्टी ( अभिनेत्री और राजस्थान रॉयल्स की पूर्व सह मालिक ) : लीजैंड हमेशा जीवित रहते हैं ।
शाहिद अफरीदी : क्रिकेट ने लेग स्पिन गेंदबाजी की यूनिवर्सिटी को खो दिया । अपने कैरियर की शुरूआत से मैं उनकी गेंदबाजी का कायल था और उनके खिलाफ खेलना हमेशा खास रहा । उनके परिवार को मेरी संवेदनायें ।

Facebook



