Team India 2023 Special

Year Ender 2023 : इन भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा साल 2023, जमकर हुई रनों की बारिश, भरपूर झटके विकेट..

Team India 2023 Special: तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेटों की बाद करें तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं।

Edited By :   Modified Date:  December 31, 2023 / 04:37 PM IST, Published Date : December 31, 2023/4:35 pm IST

Team India 2023 Special : नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से 2024 में टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत जून में हो सकती है। लेकिन उससे पहले साल 2024 के आगमन के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को भले ही हार क सामना करना पड़ा हो लेकिन नंबर वन का ताज अभी भी टीम इंडिया ने अपने पास रखा हुआ है।

Team India 2023 Special  : साल 2023 में विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसका अंदाजा साल के रिकॉर्ड्स से लगाया जा सकता है। इस साल में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेटों से लेकर सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर नजर आते हैं।

read more : Earthquake in Singrauli: सिंगरौली में फिर आए भूकंप के झटके, सप्ताह के अंदर दूसरी बार हिली ​धरती 

तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेटों की बाद करें तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं। उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 35 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 66 विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं जिन्होंने 39 मैच में 63 विकेट झटके। इसके अलावा तीसरे नंबर के मिचेल स्टार्क ने दोनों से कम मैच खेले। उन्होंने महज 23 मैच में 63 विकेट अपने नाम किए हैं।

अगर हम बल्लेबाजी की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टॉप पर कब्जा कर रखा है। पहले नंबर पर भारत के युवा बैटर शुभमन गिल हैं जिन्होंने 48 मैच की 52 पारियों में इस साल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 2154 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके नाम 7 शतक और 10 फिफ्टी हैं। दूसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने महज 35 मैच की 34 पारियों में 2048 रन ठोक दिए हैं। उन्होंने इस साल 8 शतक और 10 पचासे ठोके।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers