Earthquake in Singrauli: सिंगरौली में फिर आए भूकंप के झटके, सप्ताह के अंदर दूसरी बार हिली ​धरती

Earthquake tremors again in Singrauli:

  •  
  • Publish Date - December 31, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - December 31, 2023 / 04:14 PM IST

Earthquake in Singrauli: सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में फिर से आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस बार भूंकप की तीव्रता 3.6 बताई गई है। बता दें कि एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार यहां पर भूकंप आया है, हालाकि तीव्रता कम होने के कारण किसी प्रकार की जन धन हानि की खबर अभी तक नहीं है। बताया जा रहा है कि यहां पर आज यानि रविवार दोपहर 2.33 बजे भूकंप आया था।

इसके पहले भी सिंगरौली में बीते दिनों भूकंप आया था। इस दौरान भी भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी और इसका समय भी करीब 2.50 बताया गया था।

ऐसे मापते हैं भूकंप की तीव्रता

भूकंप की तीव्रता और अवधि का पता लगाने के लिए सिस्मोग्राफ का इस्तेमाल किया जाता है। इस यंत्र के जरिए धरती में होने वाली हलचल का ग्राफ बनाया जाता है, जिसे सिस्मोग्राम कहते हैं। इसके आधार पर गणितीय पैमाना (रिक्टर पैमाना) के जरिए भूकंप की तरंगों की तीव्रता, भूकंप का केंद्र और इससे निकलने वाली ऊर्जा का पता लगाया जाता है।

सिस्मोग्राफ का एक हिस्सा ऐसा होता है, जो भूकंप आने पर भी नहीं हिलता और अन्य हिस्से हिलने लगते हैं। जो हिस्सा नहीं हिलता है, वो भूकंप की तीव्रता को रिकॉर्ड करता रहता है। इसी के आधार पर सिस्मोग्राम तैयार होता है, जो भूकंप की सटीक जानकारी हासिल करने में मदद करता है।

read more:  Teacher Student Romance Video: 10वीं के स्टूडेंट के साथ जंगल में मंगल करने वाली मैडम का वीडियो हुआ वायरल! देखिए दोनों के रोमांस का Full Episode

read more: Nia Sharma Sexy Braless Photos : ब्रालैस कपड़े पहनकर निया शर्मा ने बढ़ती ठंड में माहौल किया गर्म, तस्वीरें देखने के बाद हीटर भी हो जाएगा फेल..