कोहली के भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी : किरमानी

कोहली के भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी : किरमानी

कोहली के भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी : किरमानी
Modified Date: May 13, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: May 13, 2025 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का मानना है कि विराट कोहली के पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट को देने के लिये काफी कुछ है और उन्हें कुछ समय और खेलना चाहिये था ।

कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से विदा ली जिन्होंने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाये ।

किरमानी ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘उसके भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी को एक दिन रिटायर होना है लेकिन उसे कुछ दिन और खेलना चाहिये था । मैं उसके फैसले का सम्मान करता हूं और भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं ।’’

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने 68 में से 40 टेस्ट में भारत को जीत दिलाई ।

किरमानी ने कहा ,‘‘विराट खेल में निरंतरता लेकर आये जिसने उन्हें अलग बनाया । वह उन युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत हैं जो भारत के लिये खेलने की इच्छा रखते हैं । वह शानदार खिलाड़ी रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि वह रिकॉर्ड के पीछे भागता है । इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने से रिकॉर्ड बनते ही हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये उसके लिये मायने रखते हैं । यह फैसला लेते समय उस पर कोई दबाव नहीं रहा होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह संन्यास क्यों ले रहा है या क्या खराब फॉर्म में है, ऐसे सवाल मायने नहीं रखते । यह खिलाड़ी का निजी फैसला है ।’’

खिलाड़ियों के सोशल मीडिया के जरिये संन्यास का ऐलान करने के चलन पर उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें गलत क्या है । प्रेस कांफ्रेंस होती है और अब इतना कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल हो रहा है , खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर इसलिये घोषणा करते हैं ताकि पूरी दुनिया को पता चल जाये । इससे मदद ही मिल रही है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में