थीम ने नडाल को हराया, सितसिपास भी जीते

थीम ने नडाल को हराया, सितसिपास भी जीते

थीम ने नडाल को हराया, सितसिपास भी जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 18, 2020 6:59 am IST

लंदन, 18 नवंबर (एपी) डोमीनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी जबकि गत चैंपियन स्टीफानोस सितसिपास भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।

थीम ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल को सीधे सेटों में हराया और फिर जब खाली ओ2 एरेना में शाम को हुए मैच में सितसिपास ने आंद्रे रूबलेव को शिकस्त दी तो उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

थीम ने मंगलवार को हुए मुकाबले में 7-6 7-6 से जीत दर्ज की। जनवरी में आस्ट्रिया के थीम की आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में नडाल पर जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था।

 ⁠

दूसरे मुकाबले में सितसिपास ने रूबलेव को 6-1 4-6 7-6 से हराया। रूबलेव की यह लगातार दूसरी शिकस्त है।

बुधवार को शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच का सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा जबकि एलेक्सांद्र ज्वेरेव को डिएगो स्वार्ट्जमैन से भिड़ना है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में