This legendary all-rounder of Indian cricket team reached on vacation

भारतीय क्रिकेट टीम का यह दिग्गज ऑलराउंडर पहुंचा वैकेशन पर, पत्नी के साथ शेयर की तस्वीरें

Edited By :   November 29, 2022 / 08:40 PM IST

Hardik arrived on vacation : मुंबई – भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी के संग इन दिनों छुट्टियां मना रहे है। इस वक्त वह अपने परिवार के साथ ग्रीस में वक्त बिता रहे है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। हार्दिक पंड्या हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने यहां कमाल का खेल दिखाया था। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है, और यह समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अफनी पत्नी नताशा और बेटे के साथ छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वह नताशा के साथ सनसेट के सामने काफी रोमांटिक होते नजर आए फैंस को भी यह तस्वीरें काफी पसंद आई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : जहां होना है सीएम का कार्यक्रम, वहां ट्रैक्टर पर सवार हुए कलेक्टर-IG, तो JCB से पहुंची SP 

Hardik arrived on vacation : हार्दिक पंड्या के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी यहां छुट्टियां पर हैं। उन्होंने भी तस्वीरें शेयर की हैं। हार्दिक आईपीएल के बाद से लगातार टीम का हिस्सा थे। ऐसे में जैसे ही उन्हें ब्रेक का समय मिला वह परिवार के साथ समय बिताने निकल पड़े हार्दिक पंड्या को काफी समय मैदान से दूर रहना पड़ा था । उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। जिसके कारण वह मैदान से दूर रहे थे इसके बाद उन्होंने आईपीएल के साथ वापस की गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। वहीं आगामी एशिया कप 2022 में उनके प्रदर्शन को लेकर भारतीय दर्शकों को हार्दिक से काफी अपेक्षायें है और सभी को भरोसा है कि वह एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को विजयी बनाएंगें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें