Shardul Thakur ne ye kya keh diya

शार्दुल ठाकुर का ये बयान उनके फैंस को निराश कर सकता है…

शार्दुल ठाकुर का ये बयान उनके फैंस को निराश कर सकता है : This statement of Shardul Thakur can disappoint his fans.

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2023 / 09:04 PM IST, Published Date : May 9, 2023/8:14 pm IST

कोलकाता । Shardul Thakur ne ye kya keh diya स्टार ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर ने मंगलवार को अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में ऑलराउंडरों की भरमार के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं पड़ रही। Shardul Thakur ne ye kya keh diya विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल शारदुल ने कहा कि उनके साथ कोई चोट की कोई समस्या नहीं है और ऑलराउंडरों से भरी उनकी टीम को उनकी गेंदबाजी की ‘जरूरत’ नहीं है। Shardul Thakur ne ye kya keh diya शारदुल ने कहा, ‘‘हमारी टीम में (आंद्रे) रसेल, सुनील (नारायण) के साथ ऑलराउंडर भरे पड़े हैं… हमारे पास अधिकतम आठ गेंदबाजी विकल्प हैं जिसमें नितीश (राणा) भी शामिल हैं जो आजकल एक या दो ओवर फेंकते हैं।’’

यह भी पढ़े :  हसदा में पैरा से बनाई गई भूपेश बघेल की तस्वीर, संत गाडगे जी महाराज जंयती कार्यक्रम में सीएम ने किए ये ऐलान 

मौजूदा सत्र में हल्की चोट के कारण इस सत्र में तीन मैच नहीं खेलने वाले शारदुल ने छह मैच में सिर्फ 89 गेंदें (14.5 ओवर) फेंकी और चार विकेट लिए। उन्होंने आठ में से दो मैच में गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में भी उनका इस्तेमाल संयम के साथ किया गया जिससे स्पष्ट होता है कि टीम अगले महीने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनके काम के बोझ का प्रबंधन करती नजर आ रही है। Shardul Thakur ne ye kya keh diya सोमवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी में सात विकल्पों का इस्तेमाल किया और तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवहीनता के बावजूद ठाकुर ने गेंदबाजी नहीं की।

यह भी पढ़े :  Shivpuri News: प्यार चढ़ा परवान तो पिता ने रचाई दूसरी शादी, दुल्हन के कदम रखते ही बौखलाए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

Shardul Thakur ne ye kya keh diya शारदुल को लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर गेंदबाजी छोर पर खड़े होने का मौका मिला जब रिंकू सिंह ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल की स्थिति पर भी निर्भर करता है, कप्तान को क्या लगता है कि मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत है या नहीं, यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है। जहां तक टीम की रणनीति के फैसले की बात है, तो मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा।’’ शारदुल ने कहा, ‘‘मुझे हल्की चोट थी इसलिए मैंने कुछ मैच नहीं खेले, जब मैं वापस आया तो मैंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि मैं गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं था। लेकिन हां, अब मैं गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया हूं और उम्मीद है कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं गेंद से अच्छा करूंगा।’’

यह भी पढ़े : Anuppur News: जनपद अध्यक्ष ने की एसडीओ इंजीनियर के खिलाफ शिकायत, कलेक्टर से की ये मांग

 
Flowers