आस्ट्रेलिया के तीन क्लब एशियाई चैंपियन्स लीग से हटे

आस्ट्रेलिया के तीन क्लब एशियाई चैंपियन्स लीग से हटे

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

सि​डनी, चार जून (एपी) आस्ट्रेलिया के तीन फुटबॉल क्लब एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) 2021 से हट गये हैं​ क्योंकि कोविड—19 के कारण उनका घरेलू सत्र लंबा खिंच गया है।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को बयान जारी करके बताया कि सिडनी एफसी, मेलबर्न एफसी और ब्रिस्बेन रोर इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप से हट गये हैं। आस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने एएफसी से यह पुष्टि की।

एएफसी ने कहा, ”यह मामला अब एएफसी की संबंधित समितियों को भेजा जाएगा जिनके फैसले से तय समय में सूचित किया जाएगा।”

आयोजकों ने यह नहीं बताया कि ए—लीग से इन टीमों की जगह पर किन टीमों को एशियाई चैंपियनशिप में जगह दी जाएगी।

एपी पंत

पंत