रवीना सहित भारत के तीन मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

रवीना सहित भारत के तीन मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

रवीना सहित भारत के तीन मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 19, 2022 4:09 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) मौजूदा एशियाई युवा चैम्पियन रवीना (63 किग्रा) ने अपने बेहतरीन कौशल की बदौलत स्पेन के ला नुसिया में चल रही आईबीए युवा पुरूष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

रवीना ने अंतिम-16 दौर के मुकाबले में हंगरी की वर्गा फ्रांसिस्का रोजी को पराजित किया। भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए जबरदस्त मुक्के लगाये।

दूसरे राउंड में भी ऐसे ही शुरूआत की और अपनी प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाये रखा जिससे रैफरी को मुकाबला रोकना पड़ा और भारतीय मुक्केबाज ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

 ⁠

अन्य महिला मुक्केबाजों में कुंजारानी देवी थोंगम (60 किग्रा) ने भी अंतिम आठ में प्रवेश किया। उन्होंने एक तरफा मुकाबले में स्पेन की होर्चे मार्टिनेज मारिया को 5-0 से शिकस्त दी।

पुरूष मुक्केबाजों में मोहित (86 किग्रा) अपने प्रतिद्वंद्वी लिथुआनिया के टॉमस लेमानस के दूसरे राउंड में ‘डिस्क्वालीफाई’ होने से क्वार्टरफाइनल में पहुंचे।

साहिल चौहान (71 किग्रा) ने अंतिम 32 दौर के मुकाबले में अजरबेजान के डेनियल होलोस्टेंको को 5-0 से आसानी से हराकर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

निखिल (57 किग्रा) और हर्ष (60 किग्रा) को हालांकि अंतिम 32 दौर के अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। निखिल को कजाकिस्तान के कलिनिन इल्या से और हर्ष को अर्मेनिया के एरिक लेरेल्यान से हार मिली।

टूर्नामेंट के पांचवें दिन अंतिम-16 दौर के मुकाबले में तीन महिलाओं सहित नौ भारतीय रिंग में उतरेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में