भारत और इंग्लैंड के रोमांचक टेस्ट में खराब रोशनी और बारिश के कारण रुकावट
भारत और इंग्लैंड के रोमांचक टेस्ट में खराब रोशनी और बारिश के कारण रुकावट
लंदन, तीन अगस्त (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला के रोमांचक हुए आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को खराब रोशनी के कारण खेल में रुकावट आयी है।
खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने लगी और मैदानकर्मियों को पिच को कवर से ढकना पड़ा।
इस समय जैमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जैमी ओवरटन ने खाता नहीं खोला था।
जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट पर 339 रन बना लिये है। टीम को जीत के लिए और 35 रन चाहिये जबकि भारत को चार विकेट की जरूरत है।
इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे है और भारत को बराबरी करने के लिए चार विकेट की जरूरत है।
चोट के कारण पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं करने वाले क्रिस वोक्स हालांकि ड्रेसिंग रूम में हाथ में स्लिंग लागये टेस्ट टीम की जर्सी में दिखे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चाय के विश्राम के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की उम्मीदें जगा दी है।
इंग्लैंड चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 317 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन कृष्णा ने जेकब बेथल और जो रूट को आउट कर रोमांच बढ़ा दिया।
रूट ने 105 रन बनाये। उन्हें दिन के शुरुआती दो सत्र में हैरी ब्रुक का शानदार साथ मिला। ब्रुक ने 98 गेंद में 111 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा रूट के साथ 195 रन की साझेदारी कर मैच पर इंग्लैंड का दबदबा कायम किया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



