महिला 50 मी राइफल 3पी ट्रायल्स में तिलोत्तमा का दबदबा, मनु और ऐश्वर्य भी जीते

महिला 50 मी राइफल 3पी ट्रायल्स में तिलोत्तमा का दबदबा, मनु और ऐश्वर्य भी जीते

महिला 50 मी राइफल 3पी ट्रायल्स में तिलोत्तमा का दबदबा, मनु और ऐश्वर्य भी जीते
Modified Date: January 21, 2026 / 06:07 pm IST
Published Date: January 21, 2026 6:07 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) तिलोत्तमा सेन ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) में लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के टी1 फाइनल में दमदार जीत दर्ज की।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में मंगलवार को टी1 में तीसरे स्थान पर रहने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित टी2 में पहला स्थान हासिल किया।

तिलोत्तमा ने बुधवार को फाइनल में फिर संयमित प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल 3पी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने 35 शॉट्स में 361.5 अंक हासिल किए जो रेलवे की आयुषी पोद्दार (358.4 अंक) से 3.1 अंक अधिक थे। आयुषी दूसरे स्थान पर रहीं।

 ⁠

सुरभि भारद्वाज रापोले 348.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। टी1 में तीसरे स्थान पर रहने वाली मनीनी कौशिक 336.3 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

मनु भाकर ने ग्रुप ए निशानेबाजों के लिए हुए टी1 फाइनल में 37 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। हरियाणा की विभूति भाटिया 31 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि कर्नाटक की दिव्या टीएस ने 28 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

तेजस्विनी सिंह शूट-ऑफ में विभूति से हारने के बाद 26 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

पुरुषों के टी2 फाइनल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 359.7 अंक के साथ जीत दर्ज की। पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले 357.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि पूर्व 10 मीटर विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल 347.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

टी1 विजेता नीरज कुमार 336.3 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।

पुरुष और महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल टी1 फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। इसके साथ ही पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के टी2 फाइनल भी आयोजित होंगे।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में