प्रज्जवलन समारोह के साथ ओलंपिक मशाल रिले का तोक्यो चरण आरंभ

प्रज्जवलन समारोह के साथ ओलंपिक मशाल रिले का तोक्यो चरण आरंभ

प्रज्जवलन समारोह के साथ ओलंपिक मशाल रिले का तोक्यो चरण आरंभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: July 9, 2021 5:03 am IST

तोक्यो , नौ जुलाई ( एपी ) ओलंपिक आयोजकों ने शुक्रवार को ओलंपिक मशाल के तोक्यो आगमन के साथ ही प्रज्जवलन समारोह का आयोजन किया।

इससे एक दिन पहले ही सरकार ने तोक्यो में कोरोना आपातकाल की घोषणा की थी चूंकि डेल्टा वैरिएंट के मामलों की संख्या बढती जा रही है । इसी वजह से मशाल रिले राजधानी की सड़कों पर आयोजित नहीं की जा सकी । तोक्यो के तटवर्ती द्वीपों पर ही इसका आयोजन किया गया ।

रिले की शुरूआत से अब तक कई बार इसका रास्ता बदला गया, नया रास्ता बनाया गया और सार्वजनिक पार्कों में जनता से दूर इसका आयोजन किया गया ।

 ⁠

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के लिये मशाल कैसे आयेगी ।

तोक्यो में स्टेडियमों में दर्शकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है । विदेशी प्रशंसकों के आगमन पर पहले ही रोक लगी हुई है ।

ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा जबकि आपातकाल 12 जुलाई से 22 अगस्त के बीच लागू रहेगा ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में