शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक चीन ओपन के तीसरे दौर में

शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक चीन ओपन के तीसरे दौर में

शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक चीन ओपन के तीसरे दौर में
Modified Date: September 27, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: September 27, 2025 1:43 pm IST

बीजिंग, 27 सितंबर (एपी) विंबलडन चैंपियन इगा स्वियातेक ने शनिवार को युआन यू को सीधे सेट में 6-0, 6-3 से हराकर चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश करके डब्ल्यूटीए टूर में इतिहास रच दिया।

डब्ल्यूटीए ने कहा कि शनिवार की जीत के साथ स्वियातेक लगातार तीन सत्र में डब्ल्यूटीए-1000 स्पर्धाओं में 25 या उससे अधिक जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं।

अन्य मुकाबलों में चौथी वरीयता प्राप्त मीरा आंद्रीवा ने चीन की झू लिन को 6-2, 6-2 से हराया जबकि अमेरिका की ऐमा नवारो ने एलेना-गैब्रियल रुसे को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।

 ⁠

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में