शीर्ष वरीय सेंथिलकुमार और अनाहत एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर चार के क्वार्टर फाइनल में

शीर्ष वरीय सेंथिलकुमार और अनाहत एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर चार के क्वार्टर फाइनल में

शीर्ष वरीय सेंथिलकुमार और अनाहत एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर चार के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: December 2, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: December 2, 2025 7:22 pm IST

चेन्नई, दो दिसंबर (भाषा) पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार और महिला राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने मंगलवार को यहां आसान जीत के साथ एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर चार के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया के 46वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिलकुमार ने प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के राविंदु लाकसिरी को 11-7, 11-8, 11-7 से हराया जबकि दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी अनाहत ने चेक गणराज्य की तमारा होल्जबोरोवा को 11-7, 11-7, 11-7 से शिकस्त दी। भारत के दोनों शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली थी।

दुनिया की पूर्व 10वें नंबर की खिलाड़ी जोशना चिनप्पा, महिलाओं के वर्ग में छठी वरीय तन्वी खन्ना और पुरुषों के वर्ग के दूसरे वरीय वीर चोटरानी भी अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में