लीड्स पर टोटेनहम की जीत, सोन ने किया टीम के लिए किया 100वां गोल

लीड्स पर टोटेनहम की जीत, सोन ने किया टीम के लिए किया 100वां गोल

  •  
  • Publish Date - January 2, 2021 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

लंदन, दो जनवरी (एपी) सोन ह्युंग-मिन के टोटेनहम के लिए 100वें गोल और शानदार खेल के दम पर मुख्य कोच जोस मोरिन्हो की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में लीड्स को 3-0 से शिकस्त दी।

सोन ने शनिवार को खेले गये मैच में एक गोल करने के साथ एक अन्य गोल में टोबी एल्डरवेइरेल्ड की मदद की। इस जीत के साथ ही टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।

हैरी केन ने मैच के 29वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया इसके बाद उनके शॉट को गोल में बदल कर सोन ने 43वें मिनट में टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

सोन और केन की जोड़ी इस सत्र में 16 गोल कर चुकी है। दक्षिण कोरिया के सोन का टीम के साथ यह छठा सत्र है।

एपी आनन्द आनन्द मोना

मोना