Ration Card Latest News: छत्तीसगढ़ में 70 हजार हितग्राहियों को नहीं मिलेगा राशन! सरकार ने इस जिले में लिया बड़ा एक्शन, ये गलती कर बैठे थे लाभार्थी

छत्तीसगढ़ में 70 हजार हितग्राहियों को नहीं मिलेगा राशन! 70,000 beneficiaries in Chhattisgarh's Raigarh district will not receive ration

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 07:38 PM IST

Ration Card Latest News. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ जिले में ई-केवाईसी नहीं कराने पर 74 हजार से अधिक हितग्राहियों का राशन रोका गया
  • नवंबर माह का राशन करीब 70 हजार लोगों को अब भी नहीं मिला
  • कांग्रेस ने सरकार पर गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया

रायगढ़ः Ration Card Latest News: लगातार निर्देशों के बाद ई केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारकों को खिलाफ अब एक्शन शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ई केवाईसी नहीं करने वाले लगभग 74 हजार हितग्राहियों का राशन शासन ने रोक दिया है। इन हितग्राहियों का नवंबर महीने का राशन जारी ही नहीं किया गया। हालांकि लगभग 4000 लोगों ने ई केवाईसी की प्रक्रिया पुरी की है जिसके बाद उनका नाम ब्लैक लिस्ट से हटाया गया है, लेकिन इसके बाद अभी भी लगभग 70000 हितग्राही राशन से वंचित हैं। आंकड़े सामने आने के बाद सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ई केवाईसी के नाम पर गरीबों के मुंह का निवाला छीन रही।

दरअसल, राज्य सरकार ने सभी जिलों को राशन कार्डों की केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। रायगढ़ जिले में भी तकरीबन छह महीने से यह प्रक्रिया चल रही है। रायगढ़ जिले में 3 लाख 30 हजार राशन कार्डों के 10 लाख 60 हजार 630 हितग्राहियों की ई केवाईसी होनी थी, लेकिन अभी भी जिले में 9 लाख 86 हजार 39 हितग्राहियों की ही ईकेवाईसी कंप्लीट हो पाई है। आलम यह है कि राज्य सरकार ने ई केवाईसी नहीं करने वाले 74833 हितग्राहियों का आवंटन रोक दिया है। हालांकि इसके बाद लगभग 4800 लोगों ने केवाईसी कराई। अभी भी 70 हजार से अधिक हितग्राहियों के नवंबर महीने का राशन रोक दिया गया है।

Ration Card Latest News: आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस सवाल उठा रही है। कांग्रेस का कहना है कि गरीबों को राशन देना शासन का कर्तव्य है लेकिन केवाईसी के नाम से 74000 लोगों का राशन रोकना सरासर गरीबों के साथ अन्याय है। ये सरकार का सुशासन नहीं कुशासन है। सरकार केवल वादा खिलाफी का काम कर रही है। राज्य सरकार को ऐसे हितग्राहियों को ढूंढ कर उनका भौतिक सत्यापन करना चाहिए और उनका राशन जारी करना चाहिए। 

अधिकारियों ने कही ये बात

Ration Card Latest News: इधर मामले में अधिकारी सफाई दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों की ई केवाईसी नहीं हुई है उसमें अधिकांश एपीएल श्रेणी के हैं। इसके अलावा ई केवाईसी नहीं करने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को ई केवाईसी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। केवाईसी प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद सभी को राशन जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

रायगढ़ में कितने हितग्राहियों का राशन ई-केवाईसी के कारण रोका गया है?

जिले में करीब 74,833 हितग्राहियों का राशन ई-केवाईसी पूरी नहीं होने के कारण रोका गया है।

ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन क्यों रोका गया है?

शासन के निर्देश के अनुसार राशन वितरण से पहले सभी हितग्राहियों की ई-केवाईसी अनिवार्य की गई है।

ई-केवाईसी कराने के बाद क्या राशन फिर से मिलेगा?

हां, ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित हितग्राहियों को राशन जारी कर दिया जाएगा।

ई-केवाईसी में सबसे ज्यादा कौन से हितग्राही शामिल हैं?

अधिकारियों के अनुसार ई-केवाईसी लंबित हितग्राहियों में अधिकांश एपीएल श्रेणी के हैं, साथ ही कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

ई-केवाईसी के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रहा है?

प्रशासन द्वारा लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं और लोगों को ई-केवाईसी कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।