Home » Madhya Pradesh » Indore Accident: 1 Dead, 7 Injured in Head-On Car Collision at Marikheda
Indore Accident News: आमने-सामने की टक्कर और उड़ गए परखच्चे! ड्राइवर की एक झपकी ने उजाड़ दिए दो हंसते-खेलते परिवार की ज़िन्दगी
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मरीखेड़ा में सोमवार सुबह दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हुए। हादसे में घायल लोगों का इलाज इंदौर के अस्पताल में जारी है। तेजाजी नगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और जांच कार्य शुरू किया।
Publish Date - December 29, 2025 / 06:48 PM IST,
Updated On - December 29, 2025 / 06:50 PM IST
Indore Accident News/ Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
मरीखेड़ा में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, सात घायल।
उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही कार के ड्राइवर को झपकी, हादसा हुआ।
घायल लोगों का इलाज इंदौर के अस्पताल में जारी।
Indore Accident News:इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मरीखेड़ा में सोमवार सुबह दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
झपकी लगने से हुआ हादसा
Indore Accident News: तेजाजी नगर पुलिस के जांच अधिकारी के अनुसार, एक कार उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही थी, जबकि दूसरी कार मरीज को इलाज के लिए सनावद से इंदौर ला रही थी। उज्जैन से निकली कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिसके चलते वाहन पर नियंत्रण खो गया और वह सामने से आ रही कार से टकरा गया। इस जोरदार टक्कर में सात लोग घायल हुए, जबकि इलाज के दौरान इंदौर आ रहे भैयालाल की मौत हो गई।
घायल परिवार का इलाज जारी
Indore Accident News: घटना की जानकारी मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मुंबई निवासी निखिल कोठारी, उनकी पत्नी सलोनी, अमन पुत्र रशीद खान (निवासी उज्जैन), ओमप्रकाश पुत्र आलोक चंद, चेतराम पुत्र बारेलाल, अरबाज (सभी निवासी सनावद) और पवन सदरसर घायल हुए हैं। इन सभी का उपचार अस्पताल में जारी है।
हादसे में 7 लोग घायल हुए और 1 व्यक्ति की मौत हुई। क्या पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया? जी हाँ, तेजाजी नगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत और जांच कार्य शुरू किया। 19 SEO-based Tags (Hindi + English mix with commas): Indore accident, इंदौर हादसा, Marikheda car crash, मरीखेड़ा कार दुर्घटना, 1 dead 7 injured, तेजाजी नगर पुलिस, सड़क हादसा इंदौर, head-on collision India, उज्जैन ओंकारेश्वर रोड हादसा, car accident news, हादसा समाचार, इंदौर न्यूज, accident relief, अस्पताल में इलाज, car crash today, इंडिया ट्रैफिक न्यूज, safety tips road, road accident Marikheda, emergency response If you want, I can also rewrite the full article in a fully SEO-optimized version with these highlights and tags, so it’s ready to post online. Do you want me to do that next? ChatGPT can make mistakes. Check important info. See Cookie Preferences. We use cookies We use cookies to help this site function, understand service usage, and support marketing efforts. Visit Manage Cookies to change preferences anytime. View our Cookie Policy for more info. Manage Cookies Reject non-essential Accept all
क्या पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया?
तेजाजी नगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत और जांच कार्य शुरू किया।