क्वीन सिरिकिट कप में भारतीय खिलाड़ियों के लिये कठिन दिन
क्वीन सिरिकिट कप में भारतीय खिलाड़ियों के लिये कठिन दिन
क्राइस्टचर्च, 21 मार्च (भाषा) भारत की जारा आनंद, विधात्री उर्स और हीना कांग के लिये 44वें क्वीन सिरिकिट कप गोल्फ टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार का दिन कठिन रहा और तीन पायदान गिरकर टीम स्पर्धा में वे नौवें स्थान पर खिसक गए ।
पहले दौर के बाद व्यक्तिगत वर्ग में संयुक्त बढत बनाने वाली जारा 11वें और विधात्री संयुक्त 20वें से संयुक्त 26वें स्थान पर खिसक गई । हीना कांग कल संयुक्त 32वें स्थान पर थी जो दूसरे दौर के बाद संयुक्त 30वें स्थान पर है ।
आस्ट्रेलिया की सारा हामेट पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ शीर्ष पर है ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



