Olympic games-related ads Toyota : ओलंपिक खेलों से संबंधित विज्ञापन नहीं देगा खेलों का शीर्ष प्रायोजक टोयोटा
Olympic games-related ads Toyota : ओलंपिक खेलों से संबंधित विज्ञापन नहीं देगा खेलों का शीर्ष प्रायोजक टोयोटा
Olympic games-related ads Toyota
तोक्यो, 19 जुलाई (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का शीर्ष प्रायोजक होने के बावजूद टोयोटा तोक्यो खेलों के दौरान जापानी टेलीविजन पर ओलंपिक विषय पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाएगा।
देश की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी के इस निर्णय से पता चलता है कि जापान में खेलों का किस तरह से ध्रुवीकरण हो गया है। शुक्रवार से शुरू होने वाले खेलों से पहले जापान में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
टोयोटा के मुख्य संचार अधिकारी जून नगाता ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘इन खेलों के साथ कई मसले जुड़े हुए हैं जिन्हें समझना मुश्किल हो रहा है।’’
कंपनी के संस्थापक के पोते और मुख्य कार्यकारी अकीयो टोयोदा उदघाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वाले लगभग 200 खिलाड़ी टोयोटा से जुड़े हैं। इसके बावजूद टोयोदा ने यह फैसला किया है।
नगाता ने हालांकि कहा कि कंपनी अपने खिलाड़ियों का समर्थन जारी रखेगी।
एपी
पंत
पंत

Facebook



