ट्रैप निशानेबाज नीरू ढांडा ने चौथा स्वर्ण पदक जीता
ट्रैप निशानेबाज नीरू ढांडा ने चौथा स्वर्ण पदक जीता
जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) ट्रैप निशानेबाज नीरू ढांडा और आदित्य भारद्वाज ने बुधवार को यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों (केआईयूजी) में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को शॉटगन के चारों पदक दिलाकर क्लीन स्वीप किया जबकि उनके साइक्लिस्ट एथलीट ने दोनों व्यक्तिगत रोड रेस खिताब जीते।
मौजूदा एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीरू ने 47 के फाइनल स्कोर के साथ लगातार चौथा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। मनीषा कीर (39) और नंदिका सिंह (30) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते। तीनों ने मिलकर 344 के स्कोर के साथ टीम स्वर्ण पदक भी जीता।
नीरू ने पहली बार 2020 में खेलो इंडिया युवा खेलों में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने रजत पदक जीता था। तब से यूनिवर्सिटी खेलों में उनका दबदबा रहा है।
भारद्वाज ने अपने विश्वविद्यालय की पुरुष ट्रैप टीम का स्वर्ण पदक भी दिलाया, उन्होंने फाइनल में 45 का स्कोर किया।
पंजाबी यूनिवर्सिटी के जंगशेर सिंह विर्क ने 43 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता जबकि मानव रचना के भक्तियार मलिक ने कांस्य पदक जीता।
साइक्लिस्ट मीनाक्षी रोहिल्ला ने अपनी टाइम ट्रायल जीत के साथ व्यक्तिगत रोड रेस में स्वर्ण पदक जीता जबकि अक्षर त्यागी ने पुरुष स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासि किया, जिससे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के स्वर्ण पदकों की संख्या 10 हो गई।
जैन यूनिवर्सिटी ओवरऑल तालिका में शीर्ष पर बरकरार है जिसने तैराकी में चार और स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



