त्वेसा मलिक फ्रेंच ओपन में संयुक्त दूसरे स्थान पर

त्वेसा मलिक फ्रेंच ओपन में संयुक्त दूसरे स्थान पर

त्वेसा मलिक फ्रेंच ओपन में संयुक्त दूसरे स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 19, 2020 6:30 am IST

बोरदू ( फ्रांस ) , 19 सितंबर ( भाषा ) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने तीन अंडर 68 का स्कोर करके लाकोस्टे लेडीज ओपन डे फ्रांस के दूसरे दौर के बाद संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।

त्वेसा ने कुल चार अंडर 138 स्कोर किया । स्वीडन की जूलिया एंगस्ट्रोम 64 का स्कोर करके शीर्ष पर है ।

भारत की ही दीक्षा डागर खराब प्रदर्शन के बाद कट में प्रवेश से चूक गई । त्वेसा फ्रांस की सेलाइन हर्बिन के साथ दूसरे स्थान पर है और वे जूलिया से चार स्ट्रोक पीछे हैं ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में