त्वेसा मलिक की अच्छी शुरूआत, दीक्षा चूकी
त्वेसा मलिक की अच्छी शुरूआत, दीक्षा चूकी
हॉल्थाउजर्न ( स्विटजरलैंड), 10 सितंबर ( भाषा ) त्वेसा मलिक ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए वी पी बैंक स्विस लेडीज ओपन गोल्फ में पहले दिन एक अंडर 71 का स्कोर किया जबकि भारत की ही दीक्षा डागर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
डागर ने 15 ओवर 87 का स्कोर किया ।
त्वेसा संयुक्त 19वें स्थान पर है । दूसरी ओर दीक्षा ने बर्डी के साथ आगाज किया लेकिन फिर तीन डबल बोगी और एक चार बोगी किया ।
स्थानीय गोल्फर किम मेट्रॉ छह अंडर 66 का स्कोर करके एकल बढत बनाये हुए है ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



